हमीरपुर: जिले में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात फिर जिले में बारिश और ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसान बुरी तरह से टूट गए हैं. खेतों में खड़ी सरसों, चना, मटर, गेंहू इत्यादि की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जोरदार बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आकर नष्ट हो गई. कुरारा, मौदहा, सुमेरपुर और राठ क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि ने भयंकर तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा नुकसान राठ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
हमीरपुर: तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
हमीरपुर जिले में बीती रात हुई बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. वहीं एसडीएम का कहना है कि फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा.
तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान.