उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: आसमान से बरसी राहत की बूंदें, अन्ना मवेशियों के आए 'अच्छे दिन'

यूपी के हमीरपुर में बारिश से लोगों को और पशुओं को काफी राहत मिली है. बारिश से चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. इससे अन्ना पशुओं को खाने के लिए भरपूर चारा और पीने के लिए पानी उपलब्ध हो गया है.

बारिश से पशुओं को मिली राहत.

By

Published : Jul 26, 2019, 8:04 AM IST

हमीरपुर:दशकों से सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड में आसमान से पानी की बूंदों के साथ ही तमाम सारी राहत बरसी है. भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचाई तो वहीं अन्ना मवेशियों को भी इस बारिश से काफी राहत मिली है. चारे की तलाश में दर-दर भटकने वाले अन्ना मवेशियों के लिए अब चारों तरफ भरपूर मात्रा में चारे की उपलब्धता है. साथ ही साथ पीने के लिए पर्याप्त पानी भी है.

बारिश से पशुओं को मिली राहत.

लोगों को बारिश से मिली राहत-

  • जिले में हुई हल्की-फुल्की बारिश से चारों तरफ हरी घास निकल आई है.
  • बारिश से अन्ना मवेशियों के 'अच्छे दिन' आ गए हैं.
  • दूसरी ओर गाय, भैंस, भेड़ और बकरी जैसे मवेशियों को पालकर अपनी जीविका चलाने वाले चरवाहों को भी काफी राहत मिली है.

पहले मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी किनारे ले जाना पड़ता था लेकिन बारिश के चलते छोटे-मोटे तालाब व गड्ढे भर गए हैं जिस वजह से मवेशियों को चराने के लिए अब दूर तक नहीं ले जाना पड़ता.
-रामखिलावन, ग्रामीण

बुंदेलखंड में सूखे के चलते मवेशियों के चारे की बहुत समस्या है, लेकिन बारिश हो जाने के चलते थोड़ी राहत जरूर मिली है.
-रमेश धुरिया, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details