उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, पुलिस गिरफ्त में आरोपी चालक - hamirpur accident news

यूपी के हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसा हुआ. ट्रक व पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

ETV BHARAT
हमीरपुर सड़क हादसा

By

Published : Feb 26, 2022, 4:41 PM IST

हमीरपुरः जिले के जरिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


जरिया थाना क्षेत्र में दो बाइक बड़े वाहनों की चपेट में आ गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को बालकिशन अहिरवार पुत्र गोरे लाल निवासी ग्राम बौखर थाना जरिया मोटरसाइकिल से अपनी बेटी रिंकी (17), अपने पड़ोसी राम स्वरूप राजपूत के साथ अपने घर जा रहे थे. बता दें कि गुटकवारा मोड ग्राम खेड़ा शिलजीत के पास ईंट से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में बाइक पर सवार रिंकी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः शुगर मिल परिसर में महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीड‍ियो की वायरल


वहीं, दूसरी घटना शुक्रवार की रात्रि को हुई. जरिया थाना के बीरा गांव महेंद्र कुमार (25) पुत्र मिजाजी लाल अहिरवार व हरिओम (22) पुत्र कमलापत मोटरसाइकिल से शाम सात बजे गोहांड जा रहे थे. तभी सामने से आ रही पिकअप से टकरा गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवकों को गोहांड सीएससी ले गयी. जहां पर बाइक चालक महेंद्र के सिर में गंभीर चोट के लगने से अस्पताल में ही उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

जरिया थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि घायल हरिओम की हालत में सुधार है. टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी में डीजे लदा था. जिसे पुलिस ने ड्राइवर सहित पकड़ लिया गया है. दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही डीजे सवार पिकअप व ट्रक संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details