उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: डीएम ने एसपी संग जेल में मारा छापा, सफाई रखने को दिए निर्देश - जेल में मारा गया छापा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में डीएम और एसपी ने कारागार में छापा मारकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कारागार में कैदियो की तलाशी की और साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए.

एसपी संग डीएम

By

Published : Aug 28, 2019, 9:58 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार में बुधवार शाम जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ छापा मारा है. जिला कारागार में डीएम और एसपी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. जिला अधिकारी ने जेल के भीतर सभी बैरकों की सघन तलाशी कराई है. डीएम ने जेल में कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर जेल निरीक्षक को तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए है.

डीएम ने एसपी संग जेल का किया निरीक्षण.

डीएम ने किया कारागारों का निरीक्षण-

  • कारागार में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान बंदियों में हड़कंप मचा गया.
  • जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने कारागार का औचक निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: ऋणमाफी की आस में लोन नहीं चुका रहे हैं किसान, बैंक ने निकाली नई स्कीम

  • उन्होंने बताया कि पुलिस बल ने सभी बैरकों की सघन तलाशी ली है लेकिन जेल में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.
  • जेल के भीतर स्थित मिनी अस्पताल और अन्य कई स्थानों पर कुछ गंदगी मिली है.
  • जिसकी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं.


इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीईओ मौदहा सौम्या पांडे, सीओ सरीला बालकराम समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details