उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना के चलते दो दिनों के लिए बंद हुआ जिला अस्पताल - हमीरपुर में कोरोना का कहर जारी

हमीरपुर जिले में कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय में कोरोना संक्रमण पाया गया था. उसके बाद बुधवार को अस्पताल की वार्ड आया और उसके पति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

hamirpur district hospital closed for two days
दो दिनों के लिए बंद हुआ हमीरपुर जिला अस्पताल

By

Published : Jul 22, 2020, 6:12 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में जिला अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय के आने के बाद बुधवार को जिला अस्पताल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिला अस्पताल में पहले डॉक्टर, फिर स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय और बुधवार को वार्ड आया और उसके पति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अस्पताल में अब सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही चालू रखा गया है. इमरजेंसी में भी सिर्फ गंभीर मामलों का ही इलाज हो सकेगा.

दो दिनों के लिए जिला अस्पताल बंद
जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में तैनात चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय में कोरोना संक्रमण पाया गया. उसके बाद बुधवार को अस्पताल की वार्ड आया और उसके पति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल को डीएम के आदेश पर दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर मामलों में ही इलाज किया जाएगा. इससे पहले जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details