उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी ब्रह्मानंद की 125वीं जयंती पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया नमन - हमीरपुर ताजा खबर

स्वामी ब्रह्मानंद की 125वीं जयंती पर यूपी के बीजेपी अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि गरीबों तक शिक्षा पहुंचाने में स्वामी जी का अतुलनीय योगदान है.

etv bharat
स्वामी ब्रह्मानंद 125वीं जयंती.

By

Published : Dec 4, 2019, 4:41 PM IST

हमीरपुर: बुंदेलखंड में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी ब्रह्मानंद की 125वीं जयंती पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिले में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया. स्वतंत्र देव ने स्वामी ब्रह्मानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने शिक्षा से दूर गरीब एवं पिछड़ों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जो संघर्ष किया है, वह अतुलनीय है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद को किया नमन.
  • प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने गरीब, पिछड़े और शोषितों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है.
  • स्वामी जी ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जनता के सहयोग से कई विद्यालयों का निर्माण कराया.
  • इन विद्यालयों में गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है.
  • ब्रह्मानंद जी के अथक प्रयासों के चलते शिक्षा से दूर गरीब तबके तक शिक्षा का उजियारा पहुंच सका.
  • दो बार सांसद रहे स्वामी ब्रह्मानंद को बुंदेलखंड का मदन मोहन मालवीय भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details