हमीरपुर: जिले में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार सड़क हादसे हुए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 12 से अधिक लोग इन दुर्घटनाओं में घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहली घटना राठ कोतवाली क्षेत्र में घटी. यहां बिलरख गांव का निवासी राजकुमार यादव (30) पुत्र मंगल सिंह यादव शुक्रवार के दिन मोटरसाइकिल से अपने गांव बिलरख से राठ कस्बे में दूध बेचने के लिए आया हुआ था. वापस लौटते समय बिलरख मोड़ के पास पनवाड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक जोरदार टक्कर मार दी. जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. राठ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच का जा रही है.
दूसरी घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 34 की है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और ई-रिक्शे में टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक ने राहगीर को रौंदता हुआ एक घर में जा घुसा. हादसे में पैदल जा रही सोमवती (55) निवासी इमिलिया थोक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार मंगल और रामसजीवन घायल हुए हैं. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुमेरपुर थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है विधिक कार्रवाई की जा रही है.
तीसरी घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र की है. जहां टेंपो पलटने से सहायक अध्यापक सहित 8 छात्राएं घायल बुरी तरह घायल हो गई है. सभी को घायल हालत में राहगीरों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इमिलिया स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में एक टैम्पो में एक दर्जन छात्राएं अपना प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए नेशनल इंटर कॉलेज से प्रैक्टिकल प्री परीक्षा देकर घर जा रही थी. इसी दौरान मौदहा मुस्करा मार्ग के बीच बिगहना के पास सड़क पर कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में टेंपो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे टेंपो पलट गई.
इस हादसे में खुशबू यादव पुत्री रामदयाल इमलिया, तन्नू भारती पुत्री मैनेजर इमलिया, रोशनी पुत्री रामेश्वर, रेशमा पुत्री सुनील कुमार, सालनी पुत्री नंदकिशोर निवासी न्यूरिया, गौरी पुत्री संतोष, वर्षा पुत्री सत्येंद्र इन बच्चों के साथ एक सहायक अध्यापक भी घायल हो गए. सभी घायलों को राहगीरों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया गया.
चौथी घटना राठ कोतवाली कस्बे की है जहां बुधौलियाना मोहल्ला निवासी शिवांगी साहू, पठानपुरा व सहपाठी छात्रा काजल के साथ शनिवार दोपहर स्कूटी से घर लौट रही थी. तीनों छात्राएं तेज दौड़ रही स्कूटी के दौरान मोबाइल पर रील्स बना रही थी. तभी स्कूटी चला रही छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिर गई. जिससे 3 छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई. इन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. तीनों अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय की स्नातक कला वर्ग की छात्राएं हैं.
ये भी पढ़ेंःBikru Kand : 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, बहन से गले मिलकर आंखों में छलके खुशी के आंसू