उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र रामनवमी पर हवन कुंड में कोरोना की दी गई आहुति - Bharat Sevashram Office

गोरखपुर में चैत्र राम नवमी के अवसर पर भक्तों ने देवी भगवती के नौवा रूप सिद्धिदात्री मां का विशेष अनुष्ठान कर हवन कुंड में कोरोना की पूर्णाहूति दी गई. सिद्धिदात्री देवी पूजन के साथ कन्या भोज और यज्ञ का विशेष फल मिलता है.

कोरोना की पूर्णाहूति
कोरोना की पूर्णाहूति

By

Published : Apr 21, 2021, 10:01 PM IST

गोरखपुर: एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ से चैत्र रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने देवी भगवती के नौवा रूप सिद्धिदात्री मां का विशेष अनुष्ठान कर विश्व मे शांति, समृद्धि के साथ कोरोना रूपी राक्षस से मुक्ति के लिए पूर्ण आहुति दी गई.

कोरोना की पूर्णाहूति
देवी भगवती का नौवा स्वरूप सिद्धिदात्री का है, मार्कंडेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व यह आठ प्रकार की सिद्धियां कहीं गई है. इन्हें पाकर साधक सुख, समृद्धि का प्रतीक बन जाता है. इनकी आराधना के साथ ही नवरात्र व्रत का पारायण होता है. सिद्धिदात्री देवी पूजन के साथ कन्या भोज और यज्ञ का विशेष फल मिलता है.इन मान्यताओं के साथ पूरी श्रद्धा भाव के बीच शहर के बीचोबीच स्थित भारत सेवाश्रम संघ कार्यालय पर विगत पिछले कई वर्षों से चैत्र राम नवमी के अवसर पर मां शक्ति की आराधना पूरे श्रद्धा भाव के साथ की जाती है. ऐसे में इस वर्ष भी पूरे विधि विधान के साथ मां शक्ति के नौ स्वरूप की पूजा अर्चना की गई, लेकिन इस बार भक्तों ने विश्व में हाहाकार मचाने वाले कोरोना रूपी राक्षस के खात्मे की मनोमना की है. मां शक्ति की प्रतिमा के समक्ष बनाए गए हवन कुंड में कोरोना की पूर्णाहूति दी गई और विश्व में शांति, सद्भावना, आपसी भाईचारा और समृद्धि की मंगल कामना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details