गोरखपुर: राजकीय बौद्ध संग्रहालय और क्लिकर्स की ओर से राइजिंग गोरखपुर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. संग्रहालय प्रांगण में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार गौतम, क्लिकर्स ग्रुप के संयोजक संगम दुबे, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट डॉ. राजीव केतन ने किया.
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में दिखा 'गोरखपुर का बदलता स्वरूप' - विश्व फोटोग्राफी दिवस समाचार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'विश्व फोटोग्राफी दिवस' पर राइजिंग गोरखपुर क्लिकर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के फोटोग्राफरों ने प्रतिभाग किया. इस प्रदर्शनी का थीम 'गोरखपुर का बदलता स्वरूप' है.
इसे भी पढ़ें:-लड़कियों में बढ़ा सेल्फ डिफेंस बनने का क्रेज, मार्शल आर्ट से देंगी मुंहतोड़ जवाब
गोरखपुर के युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है. गोरखपुर के बदलते स्वरूप को कैमरे में कैद कर लोगों के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में युवाओं के साथ ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी सम्मिलित हो रहे हैं. इस प्रदर्शनी में इतनी सुंदर फोटो हैं कि जज की भूमिका निभा पाना बड़ा ही मुश्किल लग रहा है.
-डॉ. राजीव केतन, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट
पिछले छह वर्षों से लगातार क्लिकर्स ग्रुप विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य शहर में हो रहे बदलाव को दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर फोटोग्राफर हिस्सा ले रहे हैं. इस वर्ष इस प्रदर्शनी का थीम है 'गोरखपुर का बदलता स्वरूप' इस स्वरूप को कैमरे में कैद कर दिखाने की कोशिश की जा रही है.
-संगम दुबे, फोटो जर्नलिस्ट
सात-आठ सालों से फोटोग्राफी कर रहा हूं. यह पहले तो शौक था, लेकिन अब जुनून बन गया है. प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता हूं, लेकिन जब भी समय मिलता है तो वह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करने के लिए दूर तक निकल जाता हूं. इस प्रदर्शनी में मेरी 10 से 15 फोटो लगी हुई हैं.
-अजीत कुमार सिंह, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर