गोरखपुर: जिले के सहजनवा गीडा सेक्टर-13 A में स्थित मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री जो कि प्लास्टिक के दाने बनाने का कार्य करती है. वहां गांव नाथ नगर का रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा कंपनी में एक हेल्पर के रूप में कार्य करता था. फैक्ट्री में काम के दौरान मशीन से उसके हाथ की अंगुलियां कट गई. इलाज कराने व न्याय की आस में पीड़ित दर बदर भटक रहा है.
6 महीने से पीड़ित लगा रहा है न्याय की गुहार. इसे भी पढ़ें- भदोही: कालीन फैक्ट्री में फटा कंप्रेशर, 1 मजदूर की मौत, 2 घायल
पीड़ित ने बयां किया दर्द
पीड़ित ने बताया कि हमें मशीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी हमको जबरदस्ती मशीन पर बैठाया गया था. उसी दिन हमारे दाहिने हाथ की चारों उंगलियां मशीन की चपेट में आने से कट गई था. फैक्ट्री मालिक हॉस्पिटल भी नहीं ले गये हमें रोड पर अकेला छोड़ दिए जब मेरा भाई आया तो मुझे हॉस्पिटल ले गया. मेरी दवा कराया जब कुछ दिनों बाद हम फिर दोबारा कंपनी में गए, तो मैंने मालिक से दवा के कुछ पैसे मांगे जो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया.
कर्ज लेकर कराया इलाज
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्ज लेकर उसने अपनी दवा कराई, पुलिस केस भी किया, लेकिन 6 महीने से ऊपर हो गया है, अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.
फैक्ट्री मालिक अगर हमें हमारा दवा का खर्च दे देता है, तो हम अपनी दवा ठीक से करा लेंगे. अब तो मेरी जिंदगी खराब हो ही चुकी है, लेकिन अभी भी मुझे अपने देश के कानून पर विश्वास है. फैक्ट्री में नाबालिग लड़कों से काम करवाया जाता है. दुर्घटना होने पर फैक्ट्री कोई मुआवजा भी नहीं देती है.
-कृष्ण कुमार मिश्र, पीड़ित