गोरखपुर: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र (Barhalganj Kotwali area) के नेतवारपट्टी गांव में रविवार सुबह राप्ती नदी में नाव पलट गई. हादसे में नाव पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, नेतवारपट्टी गांव निवासी महिला सहित 6 लोग नाव पर सवार होकर पशुओं का चारा लेने राप्ती नदी पार कर देवरिया जिले के भदिला गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव डूबने लगी. नाव डूबता देख उसपर सवार लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद जैसे-तैसे लोगों ने तैरकर महिला सहित 4 युवकों की जान बचाई. जबकि, बृजेश यादव और बलिराम सिंह डूब गए.