उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बड़ा हादसा, राप्ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत

गोरखपुर की राप्ती नदी में नाव पलटने से दो की मौत हो गई. जबकि, चार लोगों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया.

etv bharat
गोरखपुर की राप्ती नदी

By

Published : Oct 9, 2022, 1:03 PM IST

गोरखपुर: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र (Barhalganj Kotwali area) के नेतवारपट्टी गांव में रविवार सुबह राप्ती नदी में नाव पलट गई. हादसे में नाव पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, नेतवारपट्टी गांव निवासी महिला सहित 6 लोग नाव पर सवार होकर पशुओं का चारा लेने राप्ती नदी पार कर देवरिया जिले के भदिला गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव डूबने लगी. नाव डूबता देख उसपर सवार लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद जैसे-तैसे लोगों ने तैरकर महिला सहित 4 युवकों की जान बचाई. जबकि, बृजेश यादव और बलिराम सिंह डूब गए.

वहीं, थोड़ी देर बाद बलिराम सिंह को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे युवक बृजेश यादव का शव दो घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें- मैनपुरी में नाबालिग के गर्भवती होने पर पेट्रोल डालकर जलाया, तीन महीने पहले भाई ने किया था रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details