उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 26, 2019, 7:57 PM IST

ETV Bharat / state

गोरखपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

गोरखपुर जिले मे धर्मशाला बाजार के पास सोमवार को एक मालगाड़ी डीरेल हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है.

गोरखपुर में मालगाड़ी हुई डीरेल.

गोरखपुर:धर्मशाला बाजार के पास मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए. डाउन लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर अप लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है.

जानकारी देते पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी.

इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रेन, जो अनलोडिंग करके आ रही थी. यार्ड में प्राइम नंबर 322-23 के बीच में उसके कुछ पहिए डीरेल हो गए थे, जिसके लिए ल्यूकस मशीन को मंगाया गया है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: लम्बे समय से फरार 'गोल्ड लोन' शातिर चोर गिरफ्तार

यह जो डीरेल हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details