उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही - नुक्कड़ नाटक

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीडीओ ने जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं डीएम ने कहा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में नुक्कड़ नाटक और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही

By

Published : Mar 24, 2019, 2:34 PM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट औरसभी नोडल अधिकारियों को सीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिले के अधिकारियों की लापरवाही नजर आई . सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण पहलूओं की जानकारी सुनने के वजाए मोबाइल पर बातचीत और चैटिंग कर रहे थे.


वहीं सीडीओ अनुज सिंह ने डीएम और एसएसपी की मौजूदगी मेंस भी मजिस्ट्रेटों से अपील करते हुये कहा था कि कृपया मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें. इतना ही नहीं सीडीओ ने जोर देकर कहा है था कि जिले के काबिल अधिकारियों को ही चुनाव में मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी जाती है. इसके बावजूद सीडीओ के फरमानों को अधिकारियों ने अमसुना कर दिया. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह सभागार में प्रशिक्षण के दौरान धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं व्हाट्सप्प चैटिंग करते हुए कई मजिस्ट्रेट नजर आ रहे है. जबकि कुछ अधिकारी झपकी लेकर होली की खुमारी दूर कर रहे थे.

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही आई सामने.


वहीं जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पॉण्डियन ने कहा है कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मकसद से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही डीएम ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर नुक्कड़ नाटक और जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details