उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्रों ने लोगों को किया जागरूक - छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

यूपी के गोरखपुर में दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसमें महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ.

महिला सशक्तिकरण (कानसेप्ट इमेज)

By

Published : Aug 25, 2019, 7:32 PM IST

गोरखपुर: जनपद में दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसमें जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, यातायात, महिला सशक्तिकरण आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी. वहीं महिला सशक्तिकण प्रदर्शनी को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ.

जानकारी देते छात्र-छात्राएं.

महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन:

  • दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई.
  • छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
  • इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का चित्रण किया गया था.
  • जिसमें तीन तलाक, उज्जवला योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.
  • प्रदर्शनी के जरिये महिला शक्ति के बारे में भी चर्चा की गई.
  • महिला सशक्तिकरण को लेकर देश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.
  • महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए.

एनडीए सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लोगों को लाभ लेना चाहिए. जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महिलाओं को ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है. हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए योजना जरूर होती है, इसीलिए हम लोगों ने यह प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं
-आकांक्षा दुबे, छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details