गोरखपुर : जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम तरकुलही में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हो गई. रात में सोने के दौरान युवक ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक की पिता से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. जिसके बाद नशे में धुत युवक ने पिता के सिर पर ही लकड़ी से कई वार किये, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. शोर शराबे के बीच युवक तो भाग निकला, वहीं परिवार के बाकी सदस्यों ने मिलकर घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है युवक नशे की हालत में घर आया था और पिता से सोने के लिए जबरदस्ती कर रहा था, जिसमें विवाद हुआ और यह घटना घट गई.
पिता के सिर पर किया हमला :पुलिस के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के तरकुलही निवासी त्रिभुवन राजभर जिसकी उम्र 50 वर्ष थी. गांव में उसके दो मकान हैं. बताया जा रहा है कि एक मकान पर उसका बड़ा पुत्र सोया हुआ था, वहीं दूसरे मकान पर त्रिभुवन का छोटा पुत्र आनंद (18) नशे की हालत में पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पिता ने नशा करने और उसे छत पर सोने जाने से मना किया तो पुत्र उस पर हमलावर हो गया. एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी का कहना है कि 'पिता के सिर पर हमला करते हुए बेटे ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. पुत्र की पिटाई के दहशत से कोई झगड़ा छुड़ाने नजदीक नहीं गया. इसकी सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तड़प रहे घायल को इलाज के लिए पिपराइच सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया.'