उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव, चुनरी यात्रा के साथ किया गया मंगलपाठ

यूपी के गोरखपुर में मां शाकंभरी का जन्मोत्सव मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया. विशाल चुनरी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मंगल पाठ किया गया. छप्पन भोग भी लगाया गया.

etv bharat
धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव

By

Published : Jan 12, 2020, 6:41 AM IST

गोरखपुरःजनपद के पिपराइच उपनगर में मारवाड़ी समाज की ओर से दुर्गा स्वरूप कुल देवी मां शाकंभरी का जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह देवी के पूजन आरती के बाद विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. नृत्य नाटिका में देवी-देवताओं के अनेक रूपों की झांकियां निकाली गई. अन्त में छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव
शोभा यात्रा उपनगर पंचायत के रामलीला मैदान स्थित शाकंभरी मंदिर से जयकारे के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा में भक्त मां की चुनरी लेकर थाना रोड से मुख्य बाजार होते हुए माई जी की कुटिया मंदिर पहुंचे. इसके बाद शोभा यात्रा पुनः बाई पास रोड होते हुए रामलीला मैदान में समारोह स्थल पर वापस पहुंचीं. इस दौरान मारवाड़ी समाज की भजन और मंगलपाठ गायिका संगीता सिंहांनिया के साथ नगर की महिलाओं ने सस्वर मंगलपाठ कर सबको भक्ति सागर मे झूमने पर विवश कर दिया.यह भी पढ़ें: राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ ने समस्यों को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात

संगीतमयी भजनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इस बीच भजनों पर आधारित निकाली गयी झांकियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. झांकी में देवी माता के तीनों रूप, शेर पर मां की सवारी आदि झांकी को काफी सराहना मिली. इस अवसर मंदिर के महंत पं. शिव कुमार जोशी ने मां को छप्पन भोग में फल मूल और ब्यजंनों का भोग लगाया. इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details