गोरखपुरःजनपद के पिपराइच उपनगर में मारवाड़ी समाज की ओर से दुर्गा स्वरूप कुल देवी मां शाकंभरी का जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह देवी के पूजन आरती के बाद विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. नृत्य नाटिका में देवी-देवताओं के अनेक रूपों की झांकियां निकाली गई. अन्त में छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
गोरखपुरः धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव, चुनरी यात्रा के साथ किया गया मंगलपाठ
यूपी के गोरखपुर में मां शाकंभरी का जन्मोत्सव मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया. विशाल चुनरी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मंगल पाठ किया गया. छप्पन भोग भी लगाया गया.
धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव
संगीतमयी भजनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इस बीच भजनों पर आधारित निकाली गयी झांकियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. झांकी में देवी माता के तीनों रूप, शेर पर मां की सवारी आदि झांकी को काफी सराहना मिली. इस अवसर मंदिर के महंत पं. शिव कुमार जोशी ने मां को छप्पन भोग में फल मूल और ब्यजंनों का भोग लगाया. इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.