गोरखपुर:कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय और शोध किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एक युवा वैज्ञानिक ने भी अद्भुत कमाल कर दिखाया है. एबीसी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र ने एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टर्मिनल बनाया है. सेंसर युक्त इस टर्मिनल से गुजरने वाला व्यक्ति 3 सेकंड में ही सैनिटाइज हो जाता है. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 'डिजाइन इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर' का शोधार्थी छात्र है, जिसने यह कमाल कर दिखाया है.
सैनिटाइजर टंकी का किया अविष्कार
राहुल ने जो सैनिटाइजर टंकी बनाई है, वह 20 लीटर की है. इसमें लगी बैट्री 6 बोल्ट और 2200 एमएच की है. इसे एक बार में 6 घंटे तक चार्ज करना पड़ता है, जिसके बाद यह बैटरी 1 महीने तक चलती है. वहीं इससे पहले भी राहुल ने हर्बल सैनिटाइजर, घास काटने की मशीन, खेत जोतने का ट्रैक्टर, ऑटोमेटिक चार्ज होने वाली बैट्री के साथ चलने वाली साइकिल और कई तरह के प्रयोग किए हैं
सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सदानंद गौड़ा भी राहुल को सम्मानित कर चुके हैं. कई विज्ञान कांग्रेस में भी राहुल को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. छात्र ने अपनी यह सैनिटाइजर मशीन मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर के कई क्षेत्रों में लगा रखी है. साथ ही उसे बहुत जल्द एम्स परिसर में भी लगाने की अनुमति मिलने की भी उम्मीद है.