गोरखपुर: फाइलेरिया (हाथी पाव) उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शनिवार को खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को खुद फाइलेरिया की दवा खिलाई. साथ ही उन्होंने लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक भी किया.
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में मीडिया के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का आह्नान किया. साथ ही उन्होंने बताया कि गोरखपुर के नगर क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा लेने से बहुत सारे लोगों ने मना कर दिया है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाइलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम की समय सीमा को बढ़ा दिया है. अब जो लोग दवा लेने से वंचित रह गए हैं, वह 7 मार्च तक फाइलेरिया की दवा ले सकते हैं.