उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर, 27 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल - गोरखपुर खबर

यूपी के गोरखपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख पहुंचे. ये जिले में पांच दिन तक रहेंगे. 26 जनवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर.

By

Published : Jan 23, 2020, 1:25 PM IST

गोरखपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख, रविंद्र सिरकोले, रविंद्र जोशी और परीक्षित के साथ गुरुवार को गोरखपुर के सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खत्ता पहुंचे. ये यहां पांच दिन तक रहेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर.
  • 24 जनवरी को संघ प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र चारों प्रांतों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारकों के साथ सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की प्रगति जानेंगे और मार्गदर्शन देंगे.
  • 25 जनवरी को संघ प्रमुख के सामने क्षेत्र और चारों प्रांतों के कार्यकर्ता पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन पर ग्रामीण विकास पर किए गए कामों का विवरण प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद संघ प्रमुख उन्हें मार्गदर्शन देंगे.
  • 26 जनवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे.
  • एक सार्वजनिक सभा में भी अपने विषयों को रखेंगे और गोरखपुर महानगर के शाखा स्थल के स्वयंसेवकों के साथ वार्ता करेंगे.
  • 27 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला प्रचार को के साथ बैठक कर उनसे वार्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details