उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, ये था मामला...

गोरखपुर में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा. अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति ने बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था विवादित बयान.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

By

Published : Dec 22, 2021, 5:16 PM IST

गोरखपुर :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा जाति विशेष पर टिप्पणी के बाद लोगों में अक्रोश का माहौल है. बिहार के पूर्व सीएण की टिप्पणी से पनप रहा गुस्सा अब यूपी तक आ गया है. इसी कड़ी में बुधवार को गोरखपुर जिले के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में भोपा बाजार चौराहे पर 'अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति' ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिहार के पूर्व सीएम का पुतला भी फूंकने का प्रयास किया, लेकन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम ने 18 दिसंबर को एक जनसभा में ब्राह्मणों के लिए विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. हालांकि मांझी ने अपने बयान को लेकर कई बार सफाई भी दी है, लेकिन इसके बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

इसी क्रम में आज 'अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति' ने बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान 'अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति' के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने जीतन राम मांझी को एनडीए से निकालने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सार्वजनिक रूप से मांफी नहीं मांगेगे, तो उनका संगठन पूरे देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

इसे पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details