उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 600 बैंकों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

त्योहारों के सीजन के बीच लोग बड़ी संख्या में बैंकों से लेनदेन कर रहे हैं. त्योहारों के समय बैंकों में लूटपाट और आग लगने की घटनाएं होती रही है. इस बार इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लखनऊ की पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया.

etvbharat
पुलिस ने 600 बैंकों की परखी सुरक्षा

By

Published : Oct 29, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में अब बड़ी संख्या में लोग बैंकों से लेनदेन कर रहे हैं. वहीं पिछले सालों की तरह इन्हीं समय में बैंकों में लूटपाट और आग लगने की घटनाएं भी होती रही है. इस बार इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लखनऊ की पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया. जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पूरे शहर में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस पूरे चेकिंग अभियान में 600 से ज्यादा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया. खुद नवीन अरोड़ा ने हजरतगंज स्थित इलाहाबाद और सेंट्रल बैंक को चेक किया. जहां पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम अलार्म और कई तरह की खामियां मिली. जिसको लेकर बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

600 बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की हुई चेकिंग

त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बैंक ही लूट करने वाले अपराधियों के निशाने पर होते हैं क्योंकि त्योहारी सीजन में जहां व्यापार धंधे में तेजी आती है तो वहीं बड़ी संख्या में लोग बैंकों से लेनदेन करते हैं. वही जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में पूरे लखनऊ के 600 से ज्यादा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया है. वहीं बैंकों में सीसीटीवी कैमरा, आग से बचाव की सुरक्षा उपकरण और बैंकों में होने वाली सुरक्षा ऑडिट को भी देखा गया.


बैंकों में पाई गई कमी तो भड़के पुलिस अधिकारी
गुरुवार को पूरे लखनऊ में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा गया. उन्होंने खुद हजरतगंज के इलाहाबाद बैंक और सेंट्रल बैंक को चेक किया. जहां पर कई खामियां पाई गई. सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग से लेकर फायर फाइटिंग अलार्म भी सही से काम नहीं कर रहे थे, तो वहीं कई अन्य कमियां भी पाई गईं जिसको लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं.



For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details