उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज, नशे की लत में बना अपराधी - गोरखपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है. शातिर टप्पेबाज व्यापारियों को खरीदारी का झांसा देकर दुकान से नकदी चुराता था. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर अब तक 35 लाख की टप्पेबाजी कर चुका है.

पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को किया गिरफ्तार.

By

Published : Aug 12, 2019, 3:22 PM IST

गोरखपुर:पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर टप्पेबाज शमशाद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए टप्पेबाज के पास से चोरी की गई नकदी बरामद की गई है. व्यापारियों को खरीदारी का झांसा देकर ये शातिर टप्पेबाज दुकान से नकदी चुराता था.

पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को किया गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • कैसीनो और नशे के शौक को पूरा करने लिए शातिर टप्पेबाज अपराध को अंजाम दे रहा था.
  • कोतवाली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये मदीना मस्जिद के पास से शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है.
  • कुशीनगर जिले का शातिर टप्पेबाज शमशाद अंसारी शहर में किराये के मकान में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
  • टप्पेबाज साहबगंज के बड़े व्यापारियों की दुकान पर जाकर उन्हें खरीदारी का झांसा देता था.
  • इस दौरान दुकान के गल्ले में रखी नगदी लेकर बदमाश फरार हो जाता था.
  • गोरखपुर पुलिस की गिरफ्त में आये टप्पेबाज ने अब तक 35 लाख की चोरी करने की बात कबूली है.

सीसीटीवी में टप्पेबाज की करतूत कैद होने के बाद से पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर शहर के कोतवाली इलाके से बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.
-वीपी सिंह, सीओ कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details