उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम में मोबाइल पर व्यस्त दिखे अधिकारी व कर्मचारी - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ

यूपी की राजधानी गोरखपुर में 'कन्या सुमंगला योजना' के औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल पर व्यस्त दिखे. कोई सो रहा था तो कोई वाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज भेज रहा था.

कन्या सुमंगला योजना के कार्यक्रम में मोबाइल पर व्यस्त दिखे अधिकारी व कर्मचारी.

By

Published : Oct 26, 2019, 5:12 PM IST

गोरखपुर: एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को धनतेरस की सौगात दे रहे थे, वहीं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से खेल रहे थे. अधिकारियों की यह लापरवाही कैमरे में कैद हो जाने के बाद अब प्रशासन उनके बचाव में उतर आई है.

देखें वीडियो.

गोरखपुर में इस कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री के साथ ही कई सांसद, विधायक व जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को नजरअंदाज करते हुए एनेक्सी भवन में मौजूद कर्मचारी व अधिकारियों ने मोबाइल पर अपनी व्यस्तता दिखाई. कोई अपनी थकान मिटाने के लिए सो रहा था तो कोई फेसबुक और वाट्सएप पर मैसेज भेज रहा था.


वहीं जब ईटीवी भारत ने प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है और इसमें सभी स्वतंत्र हैं. ऐसा नहीं हो सकता. वहीं पास में खड़े जिला अधिकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का बचाव करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details