गोरखपुर: जिले के बेतियाहाता में एक नर्सिंगहोम के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कंटेनमेंट क्षेत्र के 500 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. बता दें कि लखनऊ के पीजीआई में हार्ट की सर्जरी कराने वाली जिले के बरगदवा की रहने वाली 60 वर्षीया महिला का इसी अस्पताल में ईसीजी हुआ था. बाद में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था.
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बेतियाहाता आठवां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. नए शासनादेश के अनुसार कंटेनमेंट एरिया के 500 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.