गोरखपुरः पिपरौली के ब्लॉक परिसर में मौजूद लोग शुक्रवार को 63 जोड़ों की शादी के साक्षी बने. मौका मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का था. 63 जोड़ों में दो जोड़ियां ऐसी थीं, जिन्होंने समारोह को यादगार बना दिया. मंडप में एक ओर बेटी फेरे ले रही थी, दूसरी ओर 53 साल की मां भी दुल्हन बनकर मंडप में बैठी थी. समारोह के बाद बेटी अपने पति के साथ ससुराल विदा हुई और मां अपने नए पति के साथ घर लौट गई.
सामूहिक विवाह में निकाह भी पढ़ा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 62 जोड़ों ने शादी की रस्में निभाईं और सात फेरे लिए. इसके अलावा एक दूल्हा-दुल्हन का निकाह भी हुआ. निकाह की रस्में मौलाना इरफान अहमद ने पूरी कराई.
53 की उम्र में मां ने लिए फेरे
इस समारोह में कुमरौल निवासी बेला देवी की छोटी बेटी इंदु की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई. इंदु बेला देवी की सबसे छोटी बेटी है. वह इससे पहले अपने दो बेटों और दो अन्य बेटियों का कन्यादान कर चुकी हैं. बेला देवी के पति की मौत करीब 25 वर्ष पहले हो गई थी. जिस मंडप में इंदु की शादी हुई, उसी मंडप में बेला देवी ने अपने 55 साल के देवर जगदीश के साथ साथ फेरे लिए. जगदीश की शादी अभी तक नहीं हुई थी.