उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः 5 माह बाद नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद - gorakhpur police

गोरखपुर पुलिस ने पांच महीने पुरानी गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल नाबालिग लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर उनकी पुत्री को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने 12 नवंबर को मामले का खुलासा करते हुए लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी युवक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 13, 2019, 10:55 AM IST

गोरखपुरःजिले की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पांच महीने बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़की के परिजनों ने चौरी चौरा थाने में लिखवाई थी. पुलिस ने बीती 18 जुलाई को लापता हुई लड़की को आरोपी युवक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि पुलिस के लिए मामला उस दौरान पेचीदा हो गया था, जब लड़की के परिजनों ने पांच महीने पहले एफआईआर दर्ज कराई थी और उसी दौरान तालाब में एक लड़की का शव बरामद हुआ था. हालांकि परिजनों ने शव की शिनाख्त से इनकार कर दिया था.

जानकारी देती रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी

5 माह बाद मिली लापता नाबालिग लड़की

  • मामला सरदार नगर ब्लॉक क्षेत्र के अहिरौली का है.
  • पांच माह पूर्व नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने लिखवाई थी.
  • परिजनों ने गांव के ही युवक पर लड़की को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • इसी बीच गांव के तालाब में एक लाश मिली थी, जिसको उस युवती के होने की आशंका जताई जा रही थी.
  • अब 5 माह बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.

पुलिस ने मामले को सुलझाने में सफलता पाई है. सूचना पर नाबालिग लड़की को आरोपी लड़के के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है.
-रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details