गोरखपुर: विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है. दलाल ने युवक से 80 हजार रुपये मांगे और उसको धोखाधड़ी से टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया. वीजा खत्म होने के बाद अब युवक वहां विदेश में फंस हुआ है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार केवटलिया निवासी 20 वर्षीय राजू पुत्र कोइल निसाद चेन्नई में फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. वहां उसकी मुलाकात राम सुन्नर से हुई. राम सुन्नर ने राजू से कहा कि अगर वह उसे 80 हजार रुपये देगा तो वह उसे मलेशिया में अपने बेटे सिकंदर के पास भेज देगा. इसके बाद राजू के पिता ने किसी तरह 80 हजार रुपयों की व्यवस्था कर दी. 10 सितंबर 2018 को सिकंदर का भाई जितेंद्र गांव पहुंचा और रुपये ले लिए.