गोरखपुरः चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव खास में बुधवार को पेड़ से एक 45 वर्षीय शख्स का शव लटकता देख हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कई घंटे तक जांच पड़ताल की. साथ ही शव के पास से मिले साक्ष्य को एकत्रित किया है. इस मामले में चौरी-चौरा पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.
जानकारी के मुताबिक चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के डुमरी खास गांव के दिघवा टोले पर गुलेदन चौरसिया अपनी पत्नी और पांच के साथ रहते थे. बुधवार के गुलरोदन का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी होने पर गुलेदन की पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे. परिवार के मुखिया के शव को पेड़ पर लटकता देख मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से फसलों में छिड़काव करने वाला एक कीटनाशक और खाली गिलास के साथ कई अहम सबूत बरामद किए हैं. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति घर पर रहकर खेती-किसानी करते थे जिससे परिवार का भरण पोषण होता था. साथ ही पत्नी ने बताया कि वो अक्सर आधी रात को घर से बाहर एकान्त में जाया करते थे. लेकिन वो पति को रात में कभी भी अकेला नहीं छोड़ती थी.