उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोक कलाकारों से सजेगा गोरखपुर महोत्सव, मैथिली ठाकुर भी होंगी शामिल

गोरखपुर महोत्सव का आगाज इस बार 12 जनवरी को हो रहा है. इसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर और रंजना राजिता भी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम में रवि किशन इस बार कविता पाठ करेंगे.

गोरखपुर महोत्सव
गोरखपुर महोत्सव

By

Published : Jan 7, 2021, 4:43 PM IST

गोरखपुरः कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गोरखपुर महोत्सव का आयोजन इस बार भी भव्य तरीके से होने जा रहा है. चंपा देवी पार्क में 12 से 16 जनवरी के बीच 5 दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को होगा, जिसमें इस बार लोक कलाकारों की प्रस्तुति से महोत्सव की शाम सजेगी.

बॉलीवुड नाइट कैंसिल
लोकगीत, भजन और कथक नृत्य जैसे आकर्षक प्रस्तुतियों को देने के लिए नामचीन लोक कलाकार इस बार मंच पर होंगे. वहीं बॉलीवुड नाइट इस बार आयोजन का हिस्सा नहीं हैं. पिछले आयोजनों की चली आ रही तमाम परंपराएं इस बार टूटेंगी.

गोरखपुर महोत्सव में मैथिली ठाकुर
लोक कलाकारों में जो बड़े नाम शामिल हुए हैं, उसमें मैथिली ठाकुर, कथक नृत्यांगना माया, लोक गायिका रंजना राजिता और कवि सम्मेलन में दिनेश बावरा, पद्मश्री सुनील योगी जैसे लोग शामिल हो रहे हैं. सभी कलाकारों ने इस आयोजन को लेकर खुशी का इजहार किया है.

ये कलाकार होंगे शामिल.

13 जनवरी को शामिल होंगे सीएम
5 दिनों तक होने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन 12 और 13 जनवरी को ही होगा. 13 जनवरी को इसका समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा. वहीं 14 से 16 जनवरी तक इस महोत्सव में विभिन्न आयोजन होंगे.

माया प्रस्तुत करेंगी कथक
12 जनवरी को उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ की आस्था के द्वारा गणेश वंदना और गंगा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी. इस दौरान विवाह संस्कार गीत भी प्रस्तुत होंगे. साथ ही घूमर, पनिहारी नृत्य की प्रस्तुति भी होगी. 13 जनवरी को समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में किशोर चतुर्वेदी और स्वाति के द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा. इसके बाद दिल्ली की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना माया के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

रवि किशन करेंगे काव्य पाठ
13 जनवरी को समापन के अवसर पर ही सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के स्वर भी मंच से गूंजेंगे. इस दौरान रंजना राजिता भी अपने सुरों से शमां बांधने का कार्य करेंगी. भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन शुक्ला द्वारा भी इस आयोजन में कविता पाठ किया जाएगा. आयोजन समिति ने इस पूरे आयोजन में स्थानीय और लोक कलाकारों को ही अवसर देने का मन बनाया था जो अब फाइनल होकर प्रस्तुति के लिए तय किया जा चुका है.

कलाकारों ने जाहिर की खुशी
महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में अपनी भावना और खुशियों को वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन समिति को भेजा है, जिसे आयोजन समिति ने मीडिया को जारी करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है. यह आयोजन चंपा देवी पार्क में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details