उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर ने की आत्महत्या - गोरखपुर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर ने की आत्महत्या

गोरखपुर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

gorakhpur news
मृतक घनश्याम

By

Published : May 12, 2020, 8:22 PM IST

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के हाफिज नगर गांव में एक अधेड़ ने बेटी के दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी उसकी पत्नी को सुबह हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि गांव के कुछ मजदूरों के साथ शहर में रोजी रोटी कमाने गया था. देर शाम काम पर लौटते समय रास्ते में शराब पी ली. घर पर भोजन के उपरांत कमरे में सो गया, वहीं उसकी पत्नी ज्ञान्ती देवी बाहर सो गई. सुबह उठने के बाद पति को आवाज़ देने लगी कोई जवाब न मिलने पर दरवाजे में लगे ग्रिल के रास्ते झांक कर देखा तो, पति का शव बेटी के दुपट्टे से झूल रहा था.

मृतक के भाई राममिलन ने बताया कि घनश्याम की आर्थिक स्थिति पहले से ठीक नहीं थी. मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. घनश्याम लॉक डाउन के कारण आर्थिक तंगी का शिकार हो गया था. मृतक को दो लड़के और एक लड़की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details