गोरखपुरः मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गोरखपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ओडीओपी (ODOP) के अन्तर्गत टेराकोटा उत्पाद एवं टेराकोटा क्लस्टर विकसित के संबंध दस्तकारों से रुबरु-हु-दस्तकारों की कारीगरी का निरीक्षण किया. चौपाल लगा कर उनकी समस्याएं सुनी. दस्तकारों ने मिट्टी और पैकेजिंग, चाक भठ्ठी आदि की समस्याओं को बताया तो उन्होंने दस्तकारों को निदान कराने का आश्वासन दिया.
जनपद के लगड़ी गुलरिहा स्थित राजन प्रजापति के टेराकोटा वर्कशॉप का उद्योग तथा एनआईए विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दौरा किया. मंत्री ने वर्कशॉप पर कार्यरत दस्तकारों की कारीगरी को उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उनसे जुड़ी समस्या को जाना. राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत दस्तकार राजन प्रजापति ने बताया कि टेराकोटा के दस्तकारों को मिट्टी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शासन ने गांव के सभी तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आवंटित कर दिया जा रहा है.