गोरखपुर: बुधवार को प्रदेश भर के प्राथमिक और निजी सेक्टर के स्कूलों में, कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के बच्चों की कक्षाएं शुरू हो गयीं. सरकार के निर्देश पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई के लिए गोरखपुर के बच्चे भी अपने स्कूल पहुंचें. स्कूलों में भी कोविड-19 से बचाव के जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए. गोरखपुर की बात करें तो यहां करीब 100 स्कूल ऐसे थे, जो बाढ़ की वजह से नहीं खुल पाए. वहीं तमाम स्कूलों में बच्चे बिना कॉपी-किताब और मास्क के ही पढ़ने चले आये थे.
पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में भी पढ़ने आने वाले बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया गया. कक्षा में फर्नीचर, स्टेशनरी, मास्क और सैनिटाइजेशन पर जोर देने की बात कही जा रही थी, लेकिन तमाम स्कूलों में इसका पालन होता नहीं दिखा. तमाम स्कूलों में अभी तक शिक्षा विभाग किताबें तक नहीं उपलब्ध करा पाया है.
फर्नीचर की कमी के कारण बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना कठिन दिखा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते नजर आए. स्कूल पहुंचकर बच्चे बेहद खुश दिखे और उनके अभिभावक भी. शिक्षा और संसाधन के अभाव में जो बच्चे ऑनलाइन घर पर नहीं पढ़ पा रहे थे. उन्हें स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा. शहरी क्षेत्र के बच्चों को मिड डे मील अक्षय पात्र संस्था की तरफ से दिया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पहले दिन यह व्यवस्था धराशायी मिली.