गोरखपुरः कोविड-19 के संक्रमण ने विश्व के कई देशों को अपने जद में ले लिया है. देश में इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. आज से रमजान के पवित्र महीने की भी शुरुआत भी हो गई है. रमजान में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए शासन-प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्म गुरु भी लोगों से अपील कर रहे हैं.
इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र महीना माह-ए-रमजान का शुभारंभ शुक्रवार की देर शाम सूर्यास्त के पश्चात चांद के दीदार के बाद होगा. चांद दिखाई न देने की सूरत में अगले दिन रविवार को हर हाल में रोजा रखा जाएगा.