उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कांस्टेबल पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत - गोरखपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के चौरी-चौरा में कांस्टेबल ने अपने बेटे को गोली मार दी. इससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

पिता ने बेटे को मारी गोली.

By

Published : Oct 24, 2019, 9:36 PM IST

गोरखपुर:चौरी-चौरा स्थानीय थाने पर तैनात पुलिसकर्मी ने अपने ही बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद थाना परिसर में खलबली मच गई. घटना की सूचना पर एसपी नार्थ और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पिता ने बेटे को मारी गोली.

जानें पूरा मामला

  • मामला गोरखपुर के चौरी-चौरा थाने का है.
  • थाने में तैनात कांस्टेबल अरबिंद यादव थाने के आवास में अपने बेटे के साथ रहते थे.
  • कांस्टेबल अरबिंद ने बुधवार देर रात अपने बेटे को गोली मार दी.
  • घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
  • गोली की आवाज सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
  • स्थानीय थानाध्यक्ष ने फोन कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी.
  • सूचना पर पहुंचे एसपी नार्थ अरबिंद पांडेय और क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आरोपी ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी के बेटे को देर रात पारिवारिक कलह में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. आरोपी पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.
सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details