उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मॉडल पर तैयार होगा गोरखपुर का नया एयरपोर्ट, कई शहरों को मिल सकती है हवाई सफर की सौगात

अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) की तर्ज पर गोरखपुर का नया एयरपोर्ट (New Airport of Gorakhpur) तैयार किया जाएगा. 42 एकड़ में बनने वाले इस एयरपोर्ट की डिजाइन तैयार है. इसके बनने के बाद यहां से देश के सभी बड़े शहरों के लिए नियमित उड़ान हो सकेगी.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 5:19 PM IST

गोरखपुर: रक्षा मंत्रालय की एनोसी और जमीन के बदले जमीन देने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है. अब आने वाले दिनों में गोरखपुर एयरपोर्ट सिविल एयरपोर्ट के रूप में काम करना शुरु कर देगा. बता दें कि अभी एयरपोर्ट एयरफोर्स की हवाई पट्टी का प्रयोग कर उड़ान सेवा संचालित कर रह रहा है.

यहां बनने वाले नए एयरपोर्ट की डिजाइन भी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी है. एयरपोर्ट अयोध्या की तर्ज पर बनेगा. सूत्रों की मानें तो बहुत कम समय में एयरपोर्ट भवन का लुक तैयार किया जाएगा. यह नया एयरपोर्ट 42 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा. जिस पर विश्व स्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. बता दें कि 42 एकड़ क्षेत्रफल की 18 हजार वर्ग फीट एरिया में एयरपोर्ट भवन का निर्माण होगा. शेष भूमि पर टेक ऑफ, लैंडिंग, पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके निर्माण पर करीब 900 करोड रुपये खर्च होंगे.

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि एयरपोर्ट विस्तार की मंजूरी मिलने और इसके लिए धन आवंटित हो जाने के बाद अब निर्माण को धरातल पर उतरने की प्लानिंग शुरू हो गई है. नया एयरपोर्ट बनने से यहां पर 10 जहाज को पार्क करने की सुविधा भी रहेगी. यहां एयरपोर्ट का विस्तार तीन तरफ से किया जाएगा और इसमें एक साथ 1500 यात्री चेक इन और चेक आउट कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि नया एयरपोर्ट मौजूदा एयरपोर्ट से करीब 1 किलोमीटर पहले ही यात्रियों को मिल जाएगा. यहां यात्रियों को एयरपोर्ट तक आने-जाने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नंदा नगर पुलिस चौकी से ही डेढ़ किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा. इसके अलावा गोरखपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर नागरिक उड्डयन निदेशक की तरफ से जिलाधिकारी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है.

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि अब डीएम को यह सुनिश्चित करना होगा कि सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही कार्य कराया जाए. साथ ही काम की गुणवत्ता, मानक और खर्च आदि की निगरानी की जिम्मेदारी डीएम की होगी, लेकिन इसका जो बजट है वह फंड रक्षा राज्य अधिकारी के पास होगा. जिसे निकालकर किसी अन्य बैंक खाते में नहीं रखा जा सकेगा. जरूरत के हिसाब से ही धन वहां से निकाला जा सकता है.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 76 करोड़ 66 लाख 96 हजार 880 रुपये का फंड जारी हुआ है. एयरपोर्ट जिस दिन बनकर तैयार हो जाएगा तो वह लखनऊ, वाराणसी जैसे एयरपोर्ट के बराबरी में आ जाएगा. यहां यात्री एयरोब्रिज के जरिए सीधे विमान में बैठ सकेंगे. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि नया एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर 5 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे. जिसकी वजह से यात्री सीधे चेक इन लाउंज से विमान में सवार हो सकेंगे. उन्हें रनवे पर पैदल जाने की जरूरत नहीं होगी.

वर्तमान में गोरखपुर से जो उड़ान हो रही है, उसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज के लिए उड़ने शामिल हैं, लेकिन एयरपोर्ट के विस्तार होने के बाद भविष्य में यहां से चेन्नई, बेंगलुरु, वाराणसी समेत कई और महत्वपूर्ण शहरों के लिए नियमित उड़ान हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अभी बेंगलुरु के लिए हैदराबाद से कनेक्टिंग फ्लाइट की यात्रा है.

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य का अयोध्या गोलीकांड पर बड़ा बयान, बोले- कार सेवकों पर गोली चलाना सही था

यह भी पढे़ं- सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details