गोरखपुर : रेल में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशनों और ट्रेनों में अब चाय की चुस्की के साथ मिट्टी की सोंधी महक का भी आनंद मिलेगा. वहीं मिट्टी के थाली और कटोरी में यात्री नाश्ता और भोजन का स्वाद ले सकेंगे. रेल मंत्रालय के निर्देश पर गोरखपुर, लखनऊ, आगरा और वाराणसी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के समस्त प्रमुख स्टेशनों पर जल्द ही मिट्टी के बर्तनों में खाद्य सामग्री परोसने की सुविधा शुरू की जाएगी.
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्टेशनों पर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की थी. कुल्हड़ का चलन शुरू हुआ, लेकिन प्लास्टिक के कप और प्लेट में वह गुम होकर रह गया. स्टेशनों पर बढ़ते कचरे ने रेल मंत्रालय को फिर से कुल्हड़ और मिट्टी के बर्तनों की याद दिला दी है.