उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: भाजपा ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती - नगर विधायक

गोरखपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश, मंडल, क्षेत्र, जिला और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

MLA Dr. Radha Mohan Das Aggarwal
नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल

By

Published : Sep 25, 2020, 6:25 PM IST

गोरखपुर: जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर गोरखपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश, मंडल, क्षेत्र, जिला और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

गोरखपुर मंडल के 25,650 बूथों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के 800 बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने विद्यालय स्थित आवास पर ही पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने पत्नी के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया, उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया.

नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भाजपा के संस्थापकों में से एक हैं. जिस तरह रीढ़ शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, उसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बगैर भाजपा की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हर कार्यकर्ता आम जन की सेवा के लिए समर्पित है, यह उन्हीं के द्वारा प्रशस्त किया गया मार्ग है. प्रदेश और केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं. मैं उनका लाभ दिला सकूं यही एक जनप्रतिनिधि का कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details