गोरखपुरः जिले के सरैया गांव में एक तालाब की मछलियां करीब 5 दिनों से मर रही हैं. जिससे उसको पालने वाले किसान परेशान हो गये हैं. मछलियों के मरने से आसपास के रहने वाले लोगों को संक्रमण रोग होने का खतरा मंडरा रहा है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सरैया चौराहे के पास पोखरा टोला पर करीब ढाई बीघा में एक तालाब है. जिसका गांव के ही रामआधार के नाम से पिछले दिनों पट्टा भी हुआ है. मछली पालक किसानों ने गांव के इस तालाब में पिछले कुछ दिन पहले छोटी मछलियों की एक खेप डाली थी. वहीं दूसरी ओर करीब 5 दिनों से तालाब की मछलियां एक-एक करके मर रही हैं. जिससे मछली पालक किसान सदमे में है. किसानों की मछलियां मरने से उन्हें लाखों का घाटा होने का भय सता रहा है. इस संबंध में मछली पालक किसानों ने उपजिलाधिकारी पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मछली पालक किसानों ने अपने तहरीर में अज्ञात लोगों पर तालाब में साजिश के तहत जहर डालने का आरोप भी लगाया है.