उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः गलत 'सोल्‍यूशन' के इस्तेमाल के चलते यूपी का पहला सैनिटाइज टनल बंद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइज टनल लगाई गई थी, लेकिन गलत सोल्‍यूशन के इस्तेमाल से लोगों में खुजली की शिकायत मिलने के कारण टनल को बंद कर दिया गया.

By

Published : Apr 16, 2020, 2:38 PM IST

first sanitizer tunnel closed.
यूपी का पहला सैनिटाइज टनल बंद.

गोरखपुरःकोरोना से बचाव के लिए जिले की थोक सब्‍जी और फल मंडी में कुछ दिन पहले सैनिटाइज टनल लगाया गया था, जिसे बंद कर दिया गया है. सैनिटाइज टनल मंडी में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण लगाया गया था. इस टनल से होकर गुजरने वाले लोग 10 सेकेण्‍ड में पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाते थे, लेकिन उसमें पड़ने वाले सोल्‍यूशन की गड़बड़ी में इसे बंद करना पड़ा. दरअसल टनल में जो सोल्‍यूशन प्रयोग के तौर पर इस्‍तेमाल किया गया, उससे खुजली की शिकायत मिल रही थी.

प्रदेश का पहला सैनिटाइजर टनल
जिले में प्रदेश का पहला सैनिटाइजर टनल महेवा फल और सब्जी मण्डी में लगाया गया था. लॉकडाउन के बाद मंडी में सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने के लिए अप्रैल माह के पहले सप्‍ताह में इसे प्रयोग के तौर पर लगाया गया था. इस टनल के प्रयोग के सफल होने पर इसे शहर के अन्‍य जगहों पर भी लगाया जाना था. इस टनल से एक बार गुजरकर महज दस सेकेण्ड लोग पूरी तरह सैनिटाइज हो जाते थे.

इस्‍तेमाल सोल्‍यूशन से खुजली की शिकायत
अप्रैल के पहले सप्‍ताह में प्रयोग के तौर पर इसे लगा दिया गया था. दो से तीन दिन चलने के बाद ही इस टनल को बंद करना पड़ गया. दरअसल नगर निगम की ओर से इस टनल को लगाया गया था. महेवा सब्‍जी व फल मंडी के मंडी सहायक दयानंद गुप्‍ता ने बताया कि, 8 से 10 दिन पहले लगे टनल को बंद किया गया है. इसे दो से तीन दिन प्रयोग के तौर पर चलाया गया, लेकिन इसमें जो सोल्‍यूशन इस्‍तेमाल किया गया उससे खुजली की शिकायत मिल रही थी.

जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने बताया कि मंडी में लगाए गए टनल में इस्तेमाल हाइप्रोफेलेड सोल्‍यूशन सफाई के लिए यूज किया जाता है. मानव शरीर के लिए अलग सोल्‍यूशन आता है. नया सोल्‍यूशन नोएडा-दिल्‍ली से मिलेगा, उसके मिलते ही टनल को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details