गोरखपुर: शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सांसद रवि किशन शुक्ल ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद रवि किशन ने कुलपति से आग्रह किया कि अगले सत्र से विश्वविद्यालय में फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई कराई जाए, जिससे यहां के छात्रों को महंगे संस्थानों और शहर से बाहर जाकर फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई न करनी पड़े. इस पाठ्यक्रम से यहां के छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें.
इस बैठक में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो नंदिता सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह, क्रीड़ा परिषद अध्य्क्ष प्रो. अजय शुक्ला, नियंता प्रो. एस. सी. पाण्डेय, मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश, वित्त अधिकारी धर्मेंद्र प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजेश सिंह एवं सांसद रवि किशन ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम एवं खेलो इंडिया के तहत विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को प्रस्तावित विभिन्न प्रस्तावों के बारे में विस्तृत चर्चा की. कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने सांसद रविकिशन को बताया कि पी.जी. डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम को कला संकाय परिषद की बैठक में स्वीकृत किया जा चुका है. आगामी कार्य परिषद की बैठक में इस पाठ्यक्रम को स्वीकृत के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. अगले शैक्षणिक सत्र से इस पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में प्रारंभ कर दिया जाएगा.