उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा, कहा- मैं भी उत्तर भारतीय, नहीं होता भेदभाव - उत्तर प्रदेश खबर

गोरखनाथ की तपोभूमि पर पहुंचे टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा का गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी के नेतृत्व में मंदिर के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.

etvbharat
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा

By

Published : Oct 28, 2020, 4:01 PM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ की तपोभूमि पर पहुंचे टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता संजय मिश्रा ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर मत्था टेका. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय मिश्रा ने बताया कि पहले और अब के गोरखपुर में काफी परिवर्तन आ चुका है. योगी जी ने प्रदेश के साथ गोरखपुर का भी संपूर्ण विकास किया है. वहीं हिंदी भाषी और मराठी में होने वाले विवाद पर कहा कि यह सब राजनीतिक मुद्दे हैं. हम कलाकार हैं और मुझे भी ऐसा नहीं लगा और न ही मेरे साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव हुआ.

गोरखनाथ दर्शन करने पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा.
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा का गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी के नेतृत्व में मंदिर के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस स्वागत से अभिभूत संजय मिश्रा ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि बचपन में पिता जी के साथ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया था. तब में और अब में काफी परिवर्तन हो गया है.
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में आधुनिक फिल्म सिटी बनाए जाने पर कहा कि इस फिल्म सिटी से पूर्वांचल की ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. यहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आकर यहां की सुंदरता का देश विदेशों में प्रचार प्रसार करेंगे. फिल्म जगत के लिए पूर्वांचल का क्षेत्र नया लोकेशन होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां पर आकर काम कर सकते हैं. नए प्रोड्यूसरों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि फिल्में तो बन जाती हैं लेकिन उसे रिलीज करने और सिनेमा हॉल को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई ऐसी सामाजिक विषयों पर बनी हुई फिल्में पड़ी हुई हैं, जो अभी तक रिलीज नहीं हो पा रही हैं. लघु उद्योग की तरह ही छोटे-छोटे प्रोड्यूसर भी अपनी कम बजट की फिल्मों को बनाते हैं लेकिन उचित मंच नहीं मिल पाने से फिल्में तो बर्बाद होती ही हैं प्रोड्यूसरों का कैरियर भी खत्म हो जाता है.
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा
मेरी आने वाली फिल्म 'कड़वी हवा' मैं चाहूंगा कि इसको दिखाया जाए. यह पिक्चर मौसम के परिवर्तन के ऊपर बनाई गई है. इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. सरकार से यही कहूंगा कि यहां पर फिल्म बनाने वाले लोग कम बजट के होते हैं. उनका भरपूर सहयोग होना चाहिए, सैकड़ों करोड़ की लागत से बनी फिल्मों पर भी वही टैक्स लगाया जाता है, जो करोड़ों रुपए में बनाई जाने वाली फिल्मों पर. इसको सरकार को ध्यान में रखने की जरूरत है. छोटे-छोटे प्रोड्यूसर बड़ी उम्मीद के साथ यहां आते हैं. कम बजट की फिल्मों के साथ कई सपने होते हैं. उन सपनों का ध्यान सरकार को रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भी बिहार का हूं और वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. मेरे साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हुआ, यहीं की तरह वहां के भी लोग मुझे पूरा प्यार देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details