उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: भाजपा विधायक के हाथी ने महावत पर किया हमला, मौत - भाजपा विधायक विपिन सिंह

गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने सोमवार को झंगहा क्षेत्र के सिंहपुर सहसराव में अपने ही महावत पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. महावत पीपल के पेड़ से चारा काटने के बाद जैसे ही पीछे की तरफ उतरा तभी हाथी ने सूंड़ में लपेटकर पटक दिया.

हाथी ने किया हमला
हाथी ने महावत को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Jan 14, 2020, 11:51 AM IST

गोरखपुरःझंगहा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के सिवान में एक हाथी ने अपने महावत पर हमला कर दिया. इस घटना में महावत की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हाथी के हमले से महावत की मौत की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हाथी ने महावत को उतारा मौत के घाट.

भाजपा विधायक के हाथी ने किया हमला

  • हाथी एक कार्यक्रम से वापस लौटते समय झंगह थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पहुंचा था.
  • ग्रामीण ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि हाथी के साथ दो महावत थे.
  • घटना से पहले दोनों महावतों ने एक पीपल के पेड़ से हाथी के लिए चारा काटकर दिया.
  • इसी बीच एक महावत पेड़ से नीचे उतर रहा था कि अचानक हाथी ने उग्र रूप ले लिया.
  • हाथी ने कई वार कर महावत को मौत के घाट उतार दिया.
  • इस घटना की सूचना पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • हाथी गोरखपुर ग्रामीण के बीजेपी विधायक विपिन सिंह का बताया जा रहा है.
  • बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details