गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के संचालन समय और दिन में कुछ परिवर्तन किया है. इस परिवर्तन के फलस्वरूप 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से और 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को अगले आदेश तक और 05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विशेष गाड़ी के परिचालन दिनों में वृद्धि की गयी है.
गोरखपुर-पनवेल सप्ताह में 5 दिन चलेगी
05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलाई जाएगी. इसी प्रकार 05066 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए और आरक्षण कराते समय और यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर लें. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
अब संशोधित समय पर चलेगी ट्रे्न