उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर पर लगाया धन उगाही का आरोप - डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप

गोरखपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया है. मरीज के पिता का आरोप है कि बेटे के हाथ की हड्डी टूट गई थी. जिला अस्पताल के अर्थो विभाग के डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की.

गोरखपुर जिला अस्पताल.
गोरखपुर जिला अस्पताल.

By

Published : Feb 11, 2021, 6:53 PM IST

गोरखपुरः जिला अस्पताल के अर्थो विभाग में तैनात डॉक्टर बीपी सिंह पर एक तीमारदार ने पैसा लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बेटे के ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की. इस पर पीड़ित ने डॉक्टर को 16 हजार रुपये देने की बात कही है.

दीनानाथ दीक्षित ने बताया कि विगत 27 तारीख की रात इनके बेटा चौकी से गिर गया. इससे उसके हाथ की हड्डी टूट कर अलग हो गई. तत्काल वह अपने लड़के को लेकर खजनी थाना क्षेत्र के आदर्श हॉस्पिटल पहुंचे. वहां के डॉक्टर की सलाह पर बच्चे को इलाज के लिए गोरखपुर के जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा वहां पर नियुक्त अर्थो विभाग के डॉक्टर बीपी सिंह ने जांच करने के बाद बच्चे के ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये की मांग की. काफी गिड़गिड़ाने के बाद वह 16 हजार रुपये में माने और उन्हें 16 हजार रुपये दिया गया. इस बाबत डॉक्टर ने 8 तारीख को ऑपरेशन के लिए बुलाया.

दीनानाथ दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर बीपी सिंह अपना एक निजी अस्पताल खलीलाबाद बाईपास रोड पर खोल रखे हैं. सारे मरीजों को वहीं बुलाते हैं. वहीं पर भर्ती कराने का दबाव बनाते हैं. जब 8 तारीख को मैं ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचा तो उन्होंने कहा की प्लेट और रॉड मंगवाए हो. उन्होंने फिर से एक पर्ची थमा दिया जिस पर 19 हजार का टोटल बिल बनाया गया था.

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के एसआईसी ए.सी श्रीवास्तव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान आया है. जांच कर उचित कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details