गोरखपुर:चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित देवीपुर गांव के कई परिवारों को सरकार एक आवास तक मुहैया नहीं करा पाई. गांव में इस बार कई प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच सुविधा मिलने से वंचित रह गए लोग परेशान हैं.
पंचायत भवन है खस्ताहाल
सरदार नगर ब्लॉक के देवीपुर गाव में पंचायत भवन की स्थिति बेहद दयनीय है. स्वच्छ पानी पीने के लिए लगी टंकी की भी खराब है. गर्मी का मौसम होने के कारण आसपास के लोग पीने के पानी के लिए हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं.
देवीपुर के रहने वाले राजकुमार का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से केवल शौचालय मिला है. आवास के लिए कई बार गांव के जिम्मेदार से निवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बेटे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण सारा पैसा उसके इलाज में लग गया. इसलिए पक्का घर नहीं बनवा पाए. उनका कहना है कि पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है.