गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आजकल शैक्षणिक गतिविधियों से ज्यादा आंदोलन और सत्याग्रह की गतिविधियां तेज हो गई हैं. विश्वविद्यालय की कई व्यवस्थाओं पर प्रोफेसर से लेकर छात्र तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. हालात यहां तक बन पड़े कि उनको सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. ताजा मामला विश्वविद्यालय के नाथ चंद्रावत हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का है. जिनसे विश्वविद्यालय ने मेस के नाम पर साल भर की फीस 17 हजार वसूलने के बाद सिर्फ 3 दिन में ही मेस चलाकर बंद कर दी. ठंड में खाने का समय से इंतजाम न होने से छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है.
DDU के छात्रों का मेस बंद होने पर हंगामा, विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया ठगी का आरोप - university management
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मेस के नाम पर 17 हजार वसूलने के बाद सिर्फ 3 दिन में ही मेस चलाकर बंद कर दी गई. ऐसी ठंड में खाने का समय से इंतजाम न होने से छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है. छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन की इस हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए हैं और कुलपति कार्यालय पर धरने पर आ बैठे हैं.
छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन की इस हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए और कुलपति कार्यालय पर धरने पर आ बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब एक माह पूर्व ही उनसे मेस की फीस विश्वविद्यालय ने वसूल लिया था तो मेस के संचालन के लिए किसी उचित फर्म को जिम्मेदारी क्यों नहीं दी गई. आखिर में वह खाना खाने के लिए अब जाए तो जाए कहां. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन से तत्काल पैसा वापस करने को कहा है.
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का मेस को लेकर इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. पिछले वर्षों में भी छात्र मेस की व्यवस्था के नाम पर ठगे गए हैं. विश्वविद्यालय उनसे पैसे तो वसूल लेता है लेकिन सुविधाएं दे पाने में सफल नहीं होता. छात्र भूखे पेट दौड़ते हैं. अपने मेस फीस की वापसी की मांग करते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय उन्हें टुकड़े-टुकड़े में भी फीस वापस नहीं कर पाता. इस बार की व्यवस्था से वह बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने साफ कहा कि अगर उनका पैसा समय से वापस नहीं होता तो वह हॉस्टल के अंदर ही भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रबंधन की होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप