गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने की शिरकत - गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
कृष्ण जन्मोत्सव पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचें. मंदिर में सीएम योगी ने भगवान कृष्ण का झूला झुलाया. कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लोग दूर-दराज से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं.
गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.
गोरखपुर:कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में शिरकत की. सीएम योगी भगवान कृष्ण के पालने को झूला भी झुलाया. इस दौरान सीएम योगी कृष्ण रूप धारण कर प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत भी करेंगे.
- सीएम योगी के आगमन पर दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के हाल को शानदार ढंग से सजाया गया है.
- मंदिर में भजन-कीर्तन भी चल रहा है.
- मंदिर में कृष्ण के बाल रूप को प्रस्तुत करने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
- आयोजन में तमाम माताएं अपने बच्चों को भगवान कृष्ण के बाल रूप में लेकर आईं.
- कार्यक्रम देखने के लिए उत्तराखंड से भी तमाम लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं.