उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, अगर बूथ जीता तो समझो चुनाव जीत लिया - गोरखपुर लोकसभा सीट

गोरखपुर में सीएम योगी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अगर बूथ जीता तो समझो चुनाव जीत लिया.

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम.

By

Published : May 8, 2019, 4:11 PM IST

गोरखपुर :सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जिले के सदर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अगर बूथ जीता तो समझो चुनाव जीत लिया.

कार्यकर्ता को दी नसीहत

उन्होंने पार्टी के हर कार्यकर्ता को नसीहत दी कि जो जिस बूथ के लिए जिम्मेदार बनाया गया है अगर वह सिर्फ अपने बूथ पर ध्यान केन्द्रित करे तो भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है.

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी.

नामुमकिन भी हुआ मुमकिन

सीएम योगी ने इस दौरान गोरखपुर में हो रहे चौतरफा विकास की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के लिए जो कार्य नामुमकिन था, उसे जनता के आशीर्वाद से मोदी सरकार जमीन पर उतार चुकी है. गोरखपुर में एम्स चालू हो गया, खाद कारखाना चालू होने वाला है और पिपराइच में नई चीनी मिल पेराई कर रही है.

अब नहीं डूबेगी फसल

उन्होंने इस दौरान भयंकर बाढ़ और फसलों की बर्बादी का कारण 'तरकुलानी रेगुलेटर' के भी बनाए जाने का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि 1954 से जनता की बेहद डिमांड थी, जिसे उनकी सरकार में पूरा कर दिया गया है. अब न फसल डूबेगी और न ही महामारी फैलेगी.

क्षेत्रीय विधायक विपिन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन ने भी योगी-मोदी की योजनाओं की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर लोगों से भारी मतदान कर भाजपा को फिर केन्द्र में लाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details