उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी - तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अपने दौरे के तीसरे दिन वह गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे.

etv bharat
सीएम योगी.

By

Published : Jan 13, 2020, 5:03 PM IST

गोरखपुर:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर करीब 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया.

तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 3 दिन के दौरे पर गोरखपुर आए हैं. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही गोरखपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जुट गए. माना जा रहा है कि यह बैठक सीएए को लेकर किए जाने वाले जनसंपर्क और जनसभाओं के माध्यम से इसकी वास्तविकता लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही थी. भाजपा की इस बैठक में 11 जिलों के पदाधिकारी शामिल थे. वहीं योगी आदित्यनाथ इस बैठक के बाद खिचड़ी मेले की सफलता को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें-पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान

मंगलवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद करीब 10:30 बजे वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह सीएएए के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 2:30 बजे पुन: वह गोरखपुर आएंगे और बतौर मुख्य अतिथि वह गोरखपुर महोत्सव का समापन करेंगे. सीएम योगी 15 तारीख की सुबह बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा पूरी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details