गोरखपुर :नए साल का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन-पूजन और रुद्राभिषेक के साथ किया. गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर सीएम ने मंदिर के पुरोहित और वेद पाठियों की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया. सीएम ने सभी के कल्याण की कामना की. इसके बाद सीएम ने कड़ाके की ठंड में जनता दर्शन में आए लोगों की फरियाद सुनी. उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.
साल 2024 की पहली सुबह जब अधिकांश लोग अलग-अलग तरीके से नया साल मनाने की तैयारियों में जुटे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह इस बार भी नव वर्ष पर सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर गौ सेवा करने के साथ गौ पूजन भी किया. गौ माता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने गौ माता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी और गुड़ खिलाया. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर भगवान भोले शंकर से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की.